70वां स्वतंत्रता दिवस LIVE : शानदार पगड़ी पहने PM मोदी पहुंचे लालकिले, बुलेटप्रुफ घेरा हटाया गया
नई दिल्ली: देश आज अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद ही तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी लाल किले के लाहौरी गेट पहुंच चुके हैं. वहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने किया. इस बीच उनकी सुरक्षा के लिए लगा बुलेटप्रुफ घेरा हटा दिया गया है. इससे पहले सवा 7 बजे पीएम मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
LIVE UPDATE:
- लालकिले पर मेहमान पहुंच चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और एलजी नजीब जंग मंच पर विराजमान हो गए हैं.
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अपनी धर्मपत्नी के साथ लालकिले पर मौजूद हैं.
- इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री सुभाष राव भांभरे, तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. उसके बाद दिल्ली एरिया जीओसी लें. जनरल विजय कुमार के नेतृत्व में तीनों सेनाओं की टुकड़िया और दिल्ली पुलिस की टुकड़ी पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगी.
- उसके बाद वह ठीक 7.32 बजे लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. मोदी 7.35 बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी तीसरी बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. इस बार सुरक्षा के मद्देनजर लाल किले पर जहां से मोदी भाषण देंगे वहां बुलेटप्रूफ शीशे का एन्क्लोजर(घेरा) बनाया गया था. लेकिन उसे हटा दिया गया है.
2014 में भी इसी तरह का एन्क्लोजर बनाया गया था. लेकिन, उसे भी आखिरी समय में मोदी के कहने पर एन्क्लोजर हटा दिया गया था. इस बार नजर रहेगी कि क्या वो एनक्लोजर में देश को संबोधित करेंगे या बिना एन्क्लोजर के साथ देश के लोगों की नजरें इस बात पर रहेंगी कि मोदी अपने के संबोधन में किन विषयों पर बात करेंगे. इस बीच राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.