स्वामीनारायण पंथ के प्रमुख स्वामी को श्रद्धासुमन अर्पित करने मोदी जाएंगे गुजरात
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामीनारायण पंथ के आध्यात्मिक मुखिया प्रमुख स्वामी को श्रद्धासुमन अर्पित करने कल गुजरात का दौरा करेंगे। प्रमुख स्वामी का पार्थिव शरीर सारंगपुर के एक मंदिर में रखा हुआ है।
सारंगपुर के स्वामीनारायण मंदिर में 85 वर्षीय संत को अंतिम सम्मान देने के लिए मंत्रियों, राजनीतिज्ञों और श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख का पार्थिव शरीर 17 अगस्त तक मंदिर में रखा जाएगा ताकि श्रद्धालु और नागरिक उनका अंतिम दर्शन कर लें।
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अपराह्न बोताड जिले के सारंगपुर पहुंचेंगे। पटेल मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ आज दिवंगत आध्यात्मिक नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर चुके हैं।
पटेल ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री प्रमुख स्वामी के बहुत करीब थे। मोदी दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने अपराह्न पहुंचेंगे।' इस बीच, आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 16 अगस्त को मंदिर जाएंगे और प्रमुख स्वामी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
मोदी ने अपने ट्वीट संदेशों से स्वामी के निधन पर शोक जताया। मोदी ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह आध्यात्मिक गुरू से आर्शीवाद लेते दिख रहे हैं।
कुछ समय से बीमार चल रहे प्रमुख स्वामी का कल शाम सारंगपुर मंदिर में निधन हो गया जहां उनकी मेडिकल चिकित्सा चल रही थी।
भाषा