चॉपर घोटाला : कौन है 'सिनगोरा गांधी', सुब्रमण्यम स्वामी संसद में उठा सकते हैं मुद्दा
अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर घोटाला मामले में अब नया मोड़ सामने आ गया है. इटली की अदालत में रक्षा और सैन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी फिनमेकैनिका के अधिकारियों की ओर से भारत के नेताओं को घूस देने का मामला सामने आ गया है.
इन नेताओं में एक नाम ऐसा आया है जिससे देश की राजनीति में तूफान मचना तय हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये नाम है 'सिगनोरा गांधी'. इस नाम के सामने आने के बाद से बीजेपी ने मामले में आक्रमक रुख अपना लिया है. राज्यसभा में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और लोकसभा में सांसद अनुराग ठाकुर ने मामले पर चर्चा करने का नोटिस दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक इटली की अदालत में कहा गया है कि इस पूरे मामले में भारत सरकार की ओर से महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए हैं. माना जा रहा है कि यह मामला कांग्रेस के लिए बड़ा सर दर्द बन सकती है.
क्या है पूरा मामला
2010 में इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 12 हेलीकॉप्टरों को लेकर एक डील हुई थी. इन हेलीकॉप्टरों को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई नेताओं के लिए इस्तेमाल किए जाने के लिए खरीदा गया था.
इटली की अदालत में चल रहे इस मामले को लेकर मुकदमे में कई कथित दस्तावेजों में पाया गया है कि कंपनी के अधिकारियों ने इस डील के लिए कुछ भारतीय नेताओं की रिश्वत दी थी. लेकिन पूरी डील में सबसे मुख्य नाम सामने आया है उसका नाम 'सिनगोरा गांधी' है. अब सवाल इस बात का है इस नाम के पीछे का क्या राज है.
वहीं इस मामले में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने कहा कि हमारी सरकार ने इस डील को रद्द कर दिया था. अगर बीजेपी सरकार को इस मामले में इतनी ही उत्सुकता है तो वह सीबीआई से जांच में तेजी लाने को कह सकती है.
पूर्व वायु सेना प्रमुख का चौंकाने वाला बयान
इस मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी की भी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने अपनी सफाई में यूपीए सरकार को घसीटते हुए कहा कि अगर में दोषी हूं तो उस समय की सरकार भी बराबर की दोषी है.
सुब्रमण्यम स्वामी संभाल सकते हैं मोर्चा
मंगलवार को राज्यसभा सदस्य बने सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले को संसद में उठा सकते हैं. इस मामले में पहले भी वह कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. बीजेपी भी कांग्रेस को घेरने के लिए स्वामी को मोर्चे पर लगाया है. देखने वाली बात यह होगी कि पहले से ही स्वामी से कई मामलों में जूझ रही कांग्रेस क्या जवाब देती है.
इन नेताओं में एक नाम ऐसा आया है जिससे देश की राजनीति में तूफान मचना तय हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये नाम है 'सिगनोरा गांधी'. इस नाम के सामने आने के बाद से बीजेपी ने मामले में आक्रमक रुख अपना लिया है. राज्यसभा में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और लोकसभा में सांसद अनुराग ठाकुर ने मामले पर चर्चा करने का नोटिस दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक इटली की अदालत में कहा गया है कि इस पूरे मामले में भारत सरकार की ओर से महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए हैं. माना जा रहा है कि यह मामला कांग्रेस के लिए बड़ा सर दर्द बन सकती है.
क्या है पूरा मामला
2010 में इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 12 हेलीकॉप्टरों को लेकर एक डील हुई थी. इन हेलीकॉप्टरों को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई नेताओं के लिए इस्तेमाल किए जाने के लिए खरीदा गया था.
इटली की अदालत में चल रहे इस मामले को लेकर मुकदमे में कई कथित दस्तावेजों में पाया गया है कि कंपनी के अधिकारियों ने इस डील के लिए कुछ भारतीय नेताओं की रिश्वत दी थी. लेकिन पूरी डील में सबसे मुख्य नाम सामने आया है उसका नाम 'सिनगोरा गांधी' है. अब सवाल इस बात का है इस नाम के पीछे का क्या राज है.
वहीं इस मामले में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने कहा कि हमारी सरकार ने इस डील को रद्द कर दिया था. अगर बीजेपी सरकार को इस मामले में इतनी ही उत्सुकता है तो वह सीबीआई से जांच में तेजी लाने को कह सकती है.
पूर्व वायु सेना प्रमुख का चौंकाने वाला बयान
इस मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी की भी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने अपनी सफाई में यूपीए सरकार को घसीटते हुए कहा कि अगर में दोषी हूं तो उस समय की सरकार भी बराबर की दोषी है.
सुब्रमण्यम स्वामी संभाल सकते हैं मोर्चा
मंगलवार को राज्यसभा सदस्य बने सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले को संसद में उठा सकते हैं. इस मामले में पहले भी वह कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. बीजेपी भी कांग्रेस को घेरने के लिए स्वामी को मोर्चे पर लगाया है. देखने वाली बात यह होगी कि पहले से ही स्वामी से कई मामलों में जूझ रही कांग्रेस क्या जवाब देती है.