नई दिल्ली: पठानकोट हमले को लेकर एक और अहम खुलासा हुआ है। पठानकोट एयरबेस के ठिकाने पर हमले को लेकर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक खबर छापी है। अखबार ने इस खुलासे के जरिए दावा किया है कि ये वही दो नंबर हैं जिन पर पठानकोट के आतंकी बातचीत कर रहे थे। अखबार में दो नंबर - 92-3017775253 और 92 300097212 का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पहला नंबर आतंकी की मां का है और दूसरा नंबर उसके उस्ताद का जिससे वह दिशा-निर्देश ले रहा था।
अखबार में छपी खबर के मुताबिक आतंकियों ने 31 दिसंबर को पहला कॉल 92 300097212 नंबर पर सुबह 9 बजकर 12 मिनट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक ये कॉल आतंकियों ने गाड़ी के ड्राइवर इकरार सिंह के फोन से किया था जिसे आतंकियों ने मार दिया। फोन पर बात करने के दरम्यान आतंकी बार-बार उस्ताद कहकर बुला रहे थे। लेकिन आतंकियों ने इकरार के फोन से केवल एक फोन कॉल किया जबकि चार इनकमिंग कॉल पाकिस्तान से उसी के फोन पर आए थे।
ड्राइवर के मोबाइल का इस्तेमाल आतंकियों ने मिस्ड कॉल करने के लिए भी किया और अपने उस्ताद से आगे का दिशा-निर्देश लिया। गौर हो कि 1 जनवरी को पाकिस्तान के कुछ आतंकियों ने पठानकोट के एयर बेस पर हमला कर दिया था जिसमें 6 आतंकी मारे गए थे और 7 जवान शहीद हुए थे।
पठानकोट में आतंकी हमले की शुरूआत शनिवार को उस समय हुई थी, जब छह आतंकी भारतीय वायुसेना के अड्डे में घुस गए थे। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हुई और एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। मुठभेड़ के दौरान छह आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। ऐसा माना जाता है कि आतंकियों का संबंध पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मुहम्मद से था।
अखबार में छपी खबर के मुताबिक आतंकियों ने 31 दिसंबर को पहला कॉल 92 300097212 नंबर पर सुबह 9 बजकर 12 मिनट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक ये कॉल आतंकियों ने गाड़ी के ड्राइवर इकरार सिंह के फोन से किया था जिसे आतंकियों ने मार दिया। फोन पर बात करने के दरम्यान आतंकी बार-बार उस्ताद कहकर बुला रहे थे। लेकिन आतंकियों ने इकरार के फोन से केवल एक फोन कॉल किया जबकि चार इनकमिंग कॉल पाकिस्तान से उसी के फोन पर आए थे।
ड्राइवर के मोबाइल का इस्तेमाल आतंकियों ने मिस्ड कॉल करने के लिए भी किया और अपने उस्ताद से आगे का दिशा-निर्देश लिया। गौर हो कि 1 जनवरी को पाकिस्तान के कुछ आतंकियों ने पठानकोट के एयर बेस पर हमला कर दिया था जिसमें 6 आतंकी मारे गए थे और 7 जवान शहीद हुए थे।
पठानकोट में आतंकी हमले की शुरूआत शनिवार को उस समय हुई थी, जब छह आतंकी भारतीय वायुसेना के अड्डे में घुस गए थे। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हुई और एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। मुठभेड़ के दौरान छह आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। ऐसा माना जाता है कि आतंकियों का संबंध पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मुहम्मद से था।