यूपीए कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच करेगी सीबीआई की विशेष एसआईटी

Update: 2016-06-09 13:21 GMT
यूपीए के कार्यकाल में हुए अगस्ता वेस्टलैंड सहित अन्य घोटालों की जांच में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। सीबीआई की निगरानी में हो रही इन घोटालों की जांच अब सीबीआई की विशेष जांच टीम (SIT) करेगी। गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्‍थाना के नेतृत्व में गठित होने वाली एसआईटी जल्द से जल्द इन मामलों की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

बताया जा रहा है सीबीआई की इस विशेष जांच टीम यूपीए के कार्यकाल में हुए अगस्ता घोटाले, विजय माल्या के बैंकों के पैसे डकारने सहित अन्य कई बड़े घोटालों की जांच करेगी। इस विशेष टीम का इंचार्ज गुजरात काडर के उन्हीं आईपीएस अधिकारी राकेश अस्‍थाना को बनाया जाएगा जिन्होंने लालू यादव के चारा घोटाले सहित आसाराम मामले की जांच की है।

बताया जाता है गोधरा कांड की जांच भी राकेश अस्‍थाना के नेतृत्व वाली टीम ने की थी। उन्हें गुजरात काडर का काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है। सूत्रों के अनुसार सरकार की मंशा है कि भ्रष्टाचार के इन मामलों की तेजी से जांच होनी चाहिए क्योंकि सुस्त जांच की वजह से सरकार के भ्रष्टाचार से निपटने के दावों पर सवाल लगता जा रहा है।

Similar News