गोवा में आपके लिए ये है तैयारी..

Update: 2015-12-29 05:51 GMT
नए साल का जश्न मनाइए और प्यार की गहराइयों में डूब जाइए। इस बार नए साल पर अगर आप गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आप ही के लिए गोवा का लैंडस्केप विविधताओं से भरा हुआ है, वेस्टर्न घाट की पहाड़ी श्रृंखलाओं से लेकर इसकी आंतरिक सीमा में नदियां और 75 मील लंबा समुद्री तट। गोवा कुदरत की ऐसी नियामतों से भरा हुआ है...छोटे से गोवा में खूबसूरती और आकर्षण की ढेरों वजहें मौजूद हैं। आप यहां पहुंचते ही ये बात समझ जाएंगे। शहरों की भीड़ भाड़ से आप नारियल के पेड़ों के झुरमुट में पहुंच जाएंगे। ट्रैफिक की गूंज के बीच आपको चिड़ियों की चहचहाहट और समुद्री लहरों की गूंज सुनाई देने लगेगी।एशिया का सबसे बड़ा डांस म्यूजिक फेस्टिवल सनबर्न गोवा में नए साल के मौके पर इवेंट करने जा रहा है। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे भी शिरकत करने वाले हैं...कलर्स हॉलीडे के संचालक अरविंद कुमार ने बताया कि सनबर्न गोवा का शेड्यूल 27 से 29 दिसंबर तक है। इसका मतलब है कि आपके पास इसके लिए बस एक ही दिन बाकी है। ऑर्गनाइजर्स इस साल अंडरग्राउंड म्यूजिक पर फोकस कर रहे हैं...गोवा को 'पर्ल ऑफ ओरिएंट' और 'पर्यटकों का स्वरर्ग' कहते हैं। गोवा की मनमोहक सुंदरता और यहां के मंदिरों, चर्च और पुराने घरों की वास्तु कलात्मसक भव्यगता इसे दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों का एक आकर्षण केंद्र बनाती है।यूरोप, इजरायल, रूस ही नहीं बल्कि भारत के उभरते हुए नए मिडिल क्लास के लिए गोवा मौज मस्ती के लिए पसंदीदा जगह है।उत्तर दिशा में गोवा की सीमा महाराष्ट्रव राज्य से जोड़ती है और कर्नाटक राज्य यहां के दक्षिण और पूर्व दिशा में है। पश्चिम की ओर अरब सागर का विशाल विस्ताजर यहां की भव्यह तटीय रेखा बनाता है, जिसके लिए गोवा दुनिया भर में मशहूर है।यहां के प्रमुख पर्यटन केन्द्रि हैं कोलवा, कालंगुट, वेगाटोर, बागा, हर्मल, अंजना और मीरामार बीच है, पुराने गोवा में बेसिलिका ऑफ बोम जिसिस तथा संत केथेड्रल चर्च, कावलेन, मारडोल, मंगुएशी, बंदोरा मंदिर, अगुवाडा, तेरेखोल, चपोरा, काबो डी रामा किलो, दूध सागर और हरवालेम वाटरफॉल और मायेम लेक रिजॉर्ट। गोवा में समृ‍द्ध वन्या जीवन अभयारण्य् हैं जिसमें बोंदला, कोटीगोआ, मोलेम और डॉक्ट.र सलीम अली पक्षी अभयारण्यि जो चौराओ क्षेत्र में है और 354 वर्ग किलो मीटर के क्षेत्र फल में फैला है, शामिल हैं... हॉलीडे सीजन में गोवा में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे टूरिस्ट्स के लिए कार्निवल से बेहतर क्या हो सकता है? गोवा कार्निवल में टूरिस्ट के लिए ढेरों ऐक्टिविटीज हैं।

Similar News

प्रेम