Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

राष्ट्रपति ने 62 खिलाड़ियों को किया सम्मानित, नीरज चोपड़ा समेत 12 को खेल रत्न

राष्ट्रपति ने 62 खिलाड़ियों को किया सम्मानित, नीरज चोपड़ा समेत 12 को खेल रत्न
X

राष्ट्रपति भवन में राष्टपति रामनाथ कोविंद ने खेलों में योगदान देने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को आज खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया. आपको बता दे कि हर साल खेल के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वालों को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार दिए जाते हैं. इनमें खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन अवॉर्ड, मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार शामिल हैं.

खेल पुरस्कारों का ऐलान ऐसे तो खेल दिवस के दिन होता है, मगर इस साल ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों के कारण इन पुरस्कारों के ऐलान में देरी हुई है. खेल की दुनिया का सर्वोच्च सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड इस साल 12 खिलाड़ियों को दिए जाएंगे. ये पहली बार है कि एक साथ इतने खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया है. पहले 11 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हुआ था इसके बाद इसमें हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का नाम भी इसमें जोड़ा गया.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड

एथलीट खेल

नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स

रवि दहिया कुश्ती

पीआर श्रीजेश हॉकी

लवलीना बोर्गोहेन मुक्केबाजी

सुनील छेत्री फुटबॉल

मिताली राज क्रिकेट

प्रमोद भगत बैडमिंटन

सुमित अंतिल एथलेटिक्स

अवनि लेखारा निशानेबाज

कृष्णा नगर बैडमिंटन

मनीष नरवाल निशानेबाज

मनप्रीत सिंह हॉकी

इन्हें मिला अर्जुन पुरस्कार

वहीं, कुल 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसमें अधिकतर खिलाड़ी ह़ॉकी के शामिल रहे. पुरुष और महिला दोनों टीमों के खिलाड़ी इसमें शामिल रहे. पुरुष टीम से दिलप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार के नाम से हैं. वहीं, क्रिकेटर शिखर धवन का भी नाम इसमें शामिल है. तलवारबाज भवानी देवी के साथ-साथ कई पैरा एथलीट भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

इनको मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

एथलेटिक्स कोच टी. पी औसेफ,

क्रिकेट कोच सरकार तलवार

हॉकी कोच सरपाल सिंह

कबड्डी कोच आशान कुमार

तैराकी कोच तपन कुमार पणिग्रही

एथलेटिक्स कोच राधाकृष्णनन नायर

मुक्केबाजी कोच संध्या गुरंग

हॉकी कोच प्रीतम सिवाच,

पैरा शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल

टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

कोच लेख केसी,

शतरंज कोच अभिजीत कुंते

हॉकी कोच दविंदर सिंह गरचा

कबड्डी कोच विकास कुमार

कुश्ती सज्जन सिंह

Next Story
Share it