Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

राष्ट्रपति कोविंद ने जस्टिस NV Ramana को नियुक्त किया देश का अगला प्रधान न्यायाधीश

राष्ट्रपति कोविंद ने जस्टिस NV Ramana को नियुक्त किया देश का अगला प्रधान न्यायाधीश
X

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) को भारत का अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त कर दिया है. जस्टिस एनवी रमना CJI जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (SA Bobde) का स्थान लेंगे. जस्टिस बोबडे इसी महीने 23 तारीख को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस रमना 24 अप्रैल को पद संभालेंगे.

मालूम हो कि CJI बोबडे (SA Bobde) ने भारत के अगले मुख्‍य न्यायाधीश के लिए न्यायमूर्ति नथालपति वेंकट रमन ( Justice NV Ramana) के नाम की सिफारिश की थी. सीजेआई बोबडे के बाद न्यायमूर्ति एन वी रमन शीर्ष न्यायालय (Supreme Court) के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. जस्टिस रमण का सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक है.

केंद्र सरकार ने बीते दिनों कुछ दिन पहले नए सीजेआई की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी और प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा है. बीते 19 मार्च को कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने जा रहे न्यायमूर्ति बोबडे को शुक्रवार को एक पत्र भेज कर नए प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के नाम की सिफारिश करने को कहा था.

नियमों के मुताबिक, मौजूदा सीजेआई अपनी सेवानिवृत्ति के एक महीने पहले, अपने उत्तराधिकारी को लेकर एक सिफारिश भेजते हैं.


Next Story
Share it