Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

दूसरी लहर बनी जानलेवा: पांच दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में सबसे अधिक मरीजों की मौत

दूसरी लहर बनी जानलेवा: पांच दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में सबसे अधिक मरीजों की मौत
X

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब जानलेवा बन चुकी है। पिछले एक दिन में 459 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं छह महीने में पहली बार 72 हजार से ज्यादा नए मामले भी मिले हैं। गुरुवार को 172 दिन बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए। वहीं लगातार आठवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए। बीते पांच दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में सबसे अधिक लोगों की मौत भी हुई है।

पिछले एक दिन में 72,330 नए कोरोना मामले आए हैं। इस दौरान 459 लोगों की जान चली गई। हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 10 अक्तूबर को 74,383 मामले आए थे। फिलहाल देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1.22 करोड़ से अधिक हो चुकी है जिनमें से 1.14 करोड़ स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि 1,62,927 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह संख्या अब 5,84,055 तक पहुंच चुकी है।

एक समय घटने लगे थे मरीज

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी। इस साल एक फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी। आईसीएमआर के मुताबिक बीते बुधवार को देश में 11.25 लाख सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 5.8 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले हैं।

आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में 227 संक्रमितों की मौत हुई है। कुछ समय पहले तक यह आंकड़ा पूरे देश भर का था, लेकिन अब एक ही राज्य में इतनी मौतें संक्रमण के घातक असर का ही परिणाम हैं। महाराष्ट्र में बीते बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,544 नए मामले सामने आए। राज्य में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले तीन दिन पहले सामने आए थे, जब 40,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

इसी के साथ ही देश में कोरोना से मृत्यु दर बढ़कर 1.34 फीसदी तक पहुंच चुकी है जबकि रिकवरी दर घटकर 94 फीसदी पर आ चुकी है। सक्रमिय दर भी बढ़कर 4.55 फीसदी तक पहुंच चुकी है। पिछले एक दिन में ही रिकॉर्ड 31,489 सक्रिय मामले बढ़े हैं। दुनिया के अन्य देशों से तुलना करें तो कोरोना के सक्रिय मामलों में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भले ही कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं,लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से अब एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है। इनमें अंडमान व निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा शामिल हैं।

अब आठ राज्यों में मिलने लगे सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ सप्ताह से देश के छह राज्यों में 80 फीसदी से ज्यादा मामले रोजाना मिल रहे थे, लेकिन पिछले एक दिन में इनकी संख्या बढ़कर आठ हो चुकी है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु के अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश भी शामिल हैं जहां एक दिन में 85 फीसदी मामले मिले हैं। हालांकि इनके अलावा राजस्थान और हरियाणा भी है जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।


Next Story
Share it