Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

चीन की मदद से फिर लागू कराएंगे आर्टिकल 370

चीन की मदद से फिर लागू कराएंगे आर्टिकल 370
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि इसकी बहाली में चीन से मदद मिल सकती है. इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन करने वालों को गद्दार बताया है. फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि एलएसी पर जो भी तनाव के हालात बने हैं, उसका जिम्मेदार केंद्र का वो फैसला है जिसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "चीन ने कभी भी अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले का समर्थन नहीं किया है और हमें उम्मीद है कि इसे (आर्टिकल 370) को फिर से चीन की ही मदद से बहाल कराया जा सकेगा."

उन्होंने ये भी कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव की जो भी स्थितियां बनी हैं, वह 370 के अंत के कारण बनी हैं. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को 370 को हटाने का जो फैसला लिया गया, उसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Next Story
Share it