Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान, मिल रहा जनसमर्थन

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान, मिल रहा जनसमर्थन
X

बिलारी। नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी कुमारी दीपशिखा पांडे ने नगर को प्रतिबंधित पॉलीथिन से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है। कार्यालय में आने वाले नागरिकों को भी जागरूक करती हैं इसके उपरांत नगर भ्रमण पर निकल पड़ती है और दुकानदारों, ठेले वालों के पास रुककर उन्हें समझाती हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक क्यों बंद करना जरूरी है। ठेले वाले अधिकारी को देख कर डर जाते हैं किंतु वह मनोवैज्ञानिक तरीके से उन्हें समझाती हैं कि यह हमारे स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा मुद्दा है यदि हम नहीं चेते तो यह पॉलिथीन इस जमीन को ऊसर बंजर कर देगी और भूमिगत जल भी विलुप्त हो जाएगा इसलिए सभी लोग अपने घर से कपड़े का थैला लेकर बाजार में जाने की आदत डाल ले। अब तक उन्होंने तहसील और नगर पालिका में कई बैठकों में भी भागीदारी कर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय कहने का संदेश दिया है। व्यापार मंडल के साथ भी उनकी बैठक हुई थी जिसमें नगर सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष सुरेश फाइन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, सुरेंद्र कुमार चुग आदि ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने पर सहमति दी थी।

गुरुवार को ईओ दीपशिखा पांडे ने नगर में कई स्थानों पर भ्रमण करते हुए फल विक्रेता और दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा सफाई के लिए डस्टबिन का प्रयोग करने,नाले में गंदगी नहीं डालने को लेकर जागरूक किया। नगर वासियों से आह्वान किया कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में बनाने में सहयोग करें। जागरूक लोग उनके इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।..... रिपोर्ट वारिस पाशा

Next Story
Share it