Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अवैध बालू लदी ट्रकों पर की गई बड़ी कार्यवाही

अवैध बालू लदी ट्रकों पर की गई बड़ी कार्यवाही
X

कसया तमकुहीराज सीमावर्ती क्षेत्रों पर 19 ओवरलोड ट्रकों पर दी गई दबिश, सभी ट्रकों को किया गया सीज, ड्राइवर मौके से हुए फरार, देर रात शुरू हुआ अभियान सुबह 2:00 बजे तक चला

ए डी एम, ए एस पी, खनन अधिकारी, ए आर टी ओ, एसडीएम तमकुही/ कसया के द्वारा चलाया गया संयुक्तऑपरेशन

भगवन्त यादव

कुशीनगर।

कल देर रात कसया तमकुही राज सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध बालू लदी ट्रको पर बड़ी कार्यवाही की गई।

अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तमकुही व्यास नारायण, खनन अधिकारी जितेंद्र शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम, एसडीएम कसया गोपाल शर्मा तथा सी ओ कसया द्वारा एक बड़ी कार्यवाही में एनएच 28 पर बालू से लदी 19 ओवरलोडेड ट्रक पर दबिश दी गई तथा इन ट्रकों को सीज कर दिया गया।

इन ट्रकों में 08 ट्रकों को हेतिमपुर टोल प्लाजा तथा 11 ट्रक बहादुरपुर चौकी पर सीज किया गया। कल देर रात 12 से 02 बजे सुबह तक चले इस अभियान में ट्रकों के ड्राइवर फरार हो गए ।

11 ट्रक गोरखपुर, 04 बिहार, 04 बस्ती नंबर के थे।

उक्त 04 गाड़ियों मे बालू, अवशेष में मोरम अत्यधिक मात्रा में ओवरलोडेड था तथा इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से 03 दर्जन से अधिक ट्रक बिहार सीमा की तरफ भाग गए।

खनन अधिकारी जितेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि द्वारा ट्रकों को सीज कर लिया गया है तथा निर्धारित खनन नियमों के अनुसार उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Next Story
Share it