Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गहमागहमी के बीच शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, रविंद्र कुमार यादव बने अध्यक्ष और राकेश उपाध्याय मंत्री

गहमागहमी के बीच शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, रविंद्र कुमार यादव बने अध्यक्ष और राकेश उपाध्याय मंत्री
X

बरसठी जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद जौनपुर के ब्लॉक इकाई बरसठी का त्रैवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन पूर्व माध्यमिक विद्यालय भन्नौर में भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ सबसे ज्यादा घमासान अध्यक्ष पद के लिए रहा उसके बाद मंत्री के लिए, अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान मंत्री राकेश कुमार उपाध्याय तथा कद्दावर शिक्षक नेता रविंद्र कुमार यादव के बीच रस्साकशी चलती रही दोनों गुट के लोग मतदान के द्वारा चुनाव कराने पर अमादा रहे लेकिन कुछ वरिष्ठ शिक्षक नेताओं के समझाने बुझाने एवं सामंजस्य बैठाने के उपरांत राकेश कुमार उपाध्याय ने संघ हित में मतदान की प्रक्रिया को टालकर शिक्षकों की एकता और अखंडता को स्थापित करने के लिए रविंद्र कुमार यादव को अध्यक्ष पद के लिए अपना समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दिया जिसका करतल ध्वनि से पूरे सदन ने स्वागत किया निवर्तमान मंत्री राकेश कुमार उपाध्याय के द्वारा संघ हित में लिए गए निर्णय को देखते हुए मंत्री पद के सशक्त उम्मीदवार रहे संतोष कुमार यादव ने निवर्तमान मंत्री राकेश कुमार उपाध्याय के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे मंत्री पद के लिए राकेश कुमार उपाध्याय का निर्वाचित होना तय हो गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सभाजीत यादव उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव अनुज कुमार पांडेय अनीता जायसवाल शिव प्रकाश संयुक्त मंत्री संतोष कुमार यादव प्रदीप कुमार मौर्य अनुज कुमार त्रिपाठी श्याम बिहारी राज बहादुर यादव कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश आंबेडकर लेखाकार शैलेंद्र कुमार आय व्यय निरीक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद मीडिया प्रभारी नरसिंह मौर्य आदि रहे ।चुनाव वाराणसी मंडल के मंत्री कुंवर यशवंत सिंह के पर्यवेक्षण में चुनाव अधिकारी द्वय जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कैस एवं रामपुर अध्यक्ष विनय कुमार यादव की देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ। निर्वाचन के उपरांत आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्वाचन के पहले विभिन्न ख़ेमों में बटे हुए शिक्षक अब एकजुट होकर शिक्षकों के हित की लड़ाई को अंजाम दें तथा अपने कार्यों और उपलब्धियों के बल पर हर शिक्षक के दिल को जीतने का प्रयास करें और जीत लें ताकि कार्यकाल पूरा होने के बाद कार्यकारिणी के क्रियाकलापों पर कोई प्रश्नचिन्ह खड़ा करने वाला ना रह जाए। जिला अध्यक्ष श्री यादव ने शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी द्वारा बनाए गए रणनीति को साझा किया। जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव जिला कोषाध्यक्ष रवीद्र बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष बेचन राम पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ यादव कबि ह्रदय सम्राट कद्दावर शिक्षक नेता अरुण कुमार यादव आदि ने समारोह को संबोधित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Next Story
Share it