Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अवैध खनन पर चला खनन अधिकारी का हंटर, दर्जनों गाड़िया पकड़ी गई केस दर्ज

अवैध खनन पर चला खनन अधिकारी का हंटर, दर्जनों गाड़िया पकड़ी गई केस दर्ज
X

अयोध्या। जनपद में चल रहे चुप्पे चोरी व अवैध खनन पर खनन विभाग का अवैध खनन कर रही गाड़ियों पर ताबड़तोड़ छापा गत रात्रि डाला गया।

जनपद के खनन अधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में अरूवावां मशोधा से अवैध मिट्टी खनन कर रही चार ट्रैक्टर ट्राली सीज। जबकि जेसीबी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वही दूसरी ओर पूरा कलंदर थाने में अवैध खनन अधिनियम का मुकदमा दर्ज। खनन में प्रयोग की गई जेसीबी की तलाश शुरू।

इतना ही नही बल्कि राम नगरी अयोध्या माझा बरेहटा में अवैध बालू खनन करते हुए पांच ट्रक अयोध्या कोतवाली में सीज लाकर सीज की गई है। जबकि 22 ट्रक चालक लेकर हुए फरार होने में कामयाब रहे। अयोध्या कोतवाली में अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार 22 ट्रकों की तलाश शुरू की जा रही है। खनन इंस्पेक्टर दीपक कुमार की अगुवाई में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।

इस सम्बंध में खनन अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने कहा है कि चुप्पे चोरी व अवैध खनन किसी को नही करने दिया जाएगा। बिना लाइसेंस के खनन अपराध है। उन्होंने बताया कि चोरी से बालू व मिट्टी खनन करने वाले व वाहनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

Next Story
Share it