Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जाटों ने वोट नहीं दिया तो 1 मिनट नहीं लगेगा भूसा भर देंगे Video वायरल

जाटों ने वोट नहीं दिया तो 1 मिनट नहीं लगेगा भूसा भर देंगे Video वायरल
X

शामली. पश्चिमी यूपी की हॉट सीट कैराना भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन के कथित समर्थकों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह कैराना के जाट वोटरों को धमकी देते नजर आ रहे हैं. हालांकि हम इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी दिखाई दे रहे हैं, जहां पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इकट्ठा हैं. यहां एक शख्स कह रहा है, 'अगर कैराना में जाटों ने नाहिद हसन को वोट नहीं दिया तो वे शामली सीट पर भूसा भर देंगे. यहां हम एक मिनट नहीं लगाएंगे गड़बड़ी करने में.'

बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने भी यह वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है.


कैराना विधानसभा सीट पर 24000 जाट मतदाता हैं और कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन जेल में हैं. वहीं खबरें हैं कि जाट समुदाय के लोग नाहिद हसन को वोट करने से मना कर रहे हैं. इस बीच नाहिद हसन के समर्थकों ने मुस्लिम समाज के लोगों की एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें सपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी को भी वहां बुलाया गया था.

प्रसन्न चौधरी के समक्ष मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बात रखी. इस वीडियो में एक शख्स यह कहते सुना जा सकता है, 'अगर कैराना में जाट मुसलमान के साथ दगा करते हैं तो शामली सीट पर 90000 जाट हैं, इलाज कर देंगे.'

Next Story
Share it