Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी के गंगा घाटों पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना के बीच लगाई आस्था की डुबकी

वाराणसी के गंगा घाटों पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना के बीच लगाई आस्था की डुबकी
X

मकर संक्रांति के पर्व पर वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। इस दौरान कोरोना पर आस्था भारी दिखी। श्रद्धालुओं ने सूर्योदय होते ही गंगा में डुबकी लगाई। साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। दशाश्वमेध घाट पर कोरोना प्रोटोकॉल का कहीं भी पालन नहीं हो रहा था। लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग के बिना गंगा स्नान किया जा रहा था। हालांकि कोरोना की वजह भीड़ कम दिखाई दी, जो कोरोना से गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता था।

मकर संक्रांति का महापर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। भगवान भास्कर धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे और इसके साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा। भगवान सूर्य की आराधना के पर्व मकर संक्रांति पर तिलदान करने से संकट दूर होते हैं और पापों का शमन होता है। सूर्य की राशि परिवर्तन से रात्रि छोटी व दिन बड़े होने लगते हैं और मौसम में भी बदलाव नजर आता है।

Next Story
Share it