Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सिद्धांत मिस्टर तो भूमि बनी बीएससी-सीएस मिस फ्रेशर्स

सिद्धांत मिस्टर तो भूमि बनी बीएससी-सीएस मिस फ्रेशर्स
X

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एफओईसीएस की ओर से बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस की फ्रेशर्स पार्टी-अर्णिमा 2021 में धमाल

खास बातें

मधुकान्त यादव मिस्टर तो सौम्या वर्मा ने जीता मिस सनशाइन का खिताब

गरिमा बेस्ट डांसर, अब्बास बेस्ट सिंगर और आशी चुनी गईं मिस स्टार

कैन डू स्पिरिट सभी छात्रों में पैदा करने की दरकार: प्रो. द्विवेदी

फ्रेशर पार्टी के दौरान स्टुडेंट्स ने किए प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रोग्राम

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस की ओर से बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस की फ्रेशर्स पार्टी-अर्णिमा 2021 में सिद्धांत नेगी को मिस्टर तो भूमि जैन को मिस फ्रेशर चुना गया। इन छात्र-छात्राओं की मेधा चार राउण्ड में परखी गयी। मिस्टर सनशाइन का खिताब बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के मधुकान्त यादव और मिस सनशाइन का खिताब सौम्या वर्मा ने जीता। प्रथम वर्ष की गरिमा यादव को बेस्ट डांसर, अब्बास खान को सर्वश्रेष्ठ गायक और आशी चौहान को मिस स्टार चुना गया। म्यूजिकल चेयर्स की विजेता प्रथम वर्ष की आशी चौहान और द्वितीय वर्ष की अंशिका बहुखंडी रहीं। मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के पहले राउंड में रैंप वॉक प्रस्तुत किया गया। दूसरे टैलेंट हंट राउंड में सभी को सिंगिंग, डांसिंग, शायरी और मिमिक्री से संबन्धित टास्क परफॉर्म करने को दिए गए। तीसरे और अंतिम प्रश्नोत्तरी राउंड के बाद निर्णायक मण्डल के सदस्यों- डॉ. मेघा शर्मा, श्री मोहम्मद सलीम और श्री अदित्य जैन ने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स, मिस्टर सनशाइन और मिस सनशाइन के परिणाम घोषित किए गए।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों- नृत्य, गायन, रैंप वॉक, टैलेंट हंट इत्यादि के जरिये अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया। आशी चौहान ने सोलो डांस मैश अप- गल बन गई......, भूमि जैन-एकल नृत्य- नदियों पार......, सिद्धांत नेगी ने एकल नृत्य-मौजा ही मौजा...., सौम्या अग्रवाल ने एकल नृत्य मैश अप- तू आके देखले..., महिमा यादव ने एकल नृत्य मैश अप- हम्मा हम्मा...., याशिका गुप्ता ने एकल नृत्य मैश अप-नशे सी चढ़ गई..., गरिमा यादव ने एकल नृत्य मैश अप- किसी के हाथ न आएगी..., पर मनमोहक नृत्य पेश करके सभी को झूमने पर मजबूर किया। अब्बास और दृष्टि जैन ने जीना जीना.... गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। अंत में बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस के सभी स्टूडेंट्स डीजे पर जमकर थिरके। संचालन अंशिका बहुखंडी और आदर्श मलिक ने किया। इससे पूर्व अर्णिमा 2021 का शुभारंभ एफओईसीएस के निदेशक एवं प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस मौके पर सरस्वती वंदना भी हुई। प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा, लक्ष्य प्राप्ति के लिए कैन डू स्पिरिट सभी छात्रों में पैदा करने की दरकार है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना, डॉ. संदीप वर्मा, श्री रूपल गुप्ता, श्री हरजिंदर सिंह, श्रीमती रंजना शर्मा, श्री ज्योति रंजन लाभ, श्रीमती नीरज कुमारी, श्रीमती शिखा गंभीर, मिस मरियम ताहिरा, श्री मनीष तिवारी, कल्चरल कोऑर्डिनेटर मिस हुमेरा अकील, आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

Next Story
Share it