Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूरा प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ चुका है, न महिलाएं सुरक्षित हैं, ना बेटियां लीलावती कुशवाहा

पूरा प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ चुका है, न महिलाएं सुरक्षित हैं, ना बेटियां लीलावती कुशवाहा
X

बाराबंकी : आज पूरा उत्तर प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ चुका है नाम महिलाएं सुरक्षित हैं ना बेटियां सुरक्षित है हर तरफ तानाशाही का माहौल है निरंतर महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है उक्त विचार मुख्य अतिथि महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव के द्वारा आयोजित बाबू केडी सिंह मार्ग पर स्थित लान में आयोजित समाजवादी महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी सरकार में महिलाओं के हितों में 102,108 एंबुलेंस,समाजवादी कन्या विद्या धन,हमारी बेटी उनका कल जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को पूरे प्रदेश में धरातल पर लागू करने का काम किया गया था जिसे वर्तमान की योगी सरकार ने बंद कर महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है महिलाओं के उत्पीड़न में बहुत इजाफा हुआ है प्रदेश में लगातार महिलाओं,बच्चियों के साथ बलात्कार,शोषण किया जा रहा है ,महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है उन्होंने महिलाओं को संकल्पबद्ध करते हुए कहा कि महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य और सुरक्षा के लिए प्रदेश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का काम करे।

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से जनता की अपेक्षा पर खरी उतरने में फेल साबित हुई है सरकार चंद पूंजीपति मित्रो का खंजाना भरने के लिए देश के संविधान और देश के अन्नदाता किसानों के अधिकारों को कुचलने का काम कर रही।

उन्होंने कहा कि जनता सरकार के शोषण और प्रताड़ना से ऊब चुकी है और आने वाले समय प्रचंड बहुमत से समाजवादी सरकार बनाने जा रही है।

सदर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रदेश में कानून नाम की चिड़िया उड़ चुकी है आए दिन महिलाओं और बच्चियों पर अपराध हो रहे है सत्ता संरक्षित अपराधी आज खुलेआम सड़को पर घूम कर अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है और सरकार इन अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।

विधायक धर्मराज ने देश के गृहमंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र के गृह मंत्री महिलाओं को खुले आम सड़को पर रात के 12 बजे घूमने का दावा करते है वही दूसरी तरफ जनपद के बड्डूपुर थाना छेत्र में दिन दहाड़े एक छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया जाता है जो कि प्रमाण है कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा नही बल्कि आम जनमानस के लिए चुनौती बना हुआ है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला सभा उपाध्यक्ष जरीना उस्मानी,पूर्व सांसद राम सागर रावत, एमएलसी राजेश यादव पूर्व विधायक राम गोपाल रावत पूर्व विधायक राम मगन रावत जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद,जिलाध्यक्ष महिला सभा सरोज मौर्या, श्रेया वर्मा,नेहा सिंह आनंद जिला पंचायत सदस्य,ओम प्रभा बिट्टू जिला पंचायत सदस्य,सोनी यादव जिला पंचायत सदस्य,पूजा सिंह जिला पंचायत सदस्य,हुमायूं नईम खान,नसीम कीर्ति,मिथलेश तिवारी,उर्मिला रावत पूर्व प्रमुख,लबली रावत जिला पंचायत सदस्य,रीता वर्मा,संजू रावत, अंजू वर्मा,पूनम गिहार,पूनम यादव नगर अध्यक्ष,तर्रन्नुम निशा,शकीला बानो,विद्यावती यादव,राम नाथ मौर्या,प्रीतम सिंह वर्मा,अजय वर्मा बब्लू, सुनीला मौर्या विनय कुमार यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,जसवंत जिला सचिव वीरेंद्र प्रधान,इंतखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा,ज्ञान प्रकाश मिश्रा, ओम श्री मौर्या लल्ला यादव सभासद,दीपक गुप्ता,बाबुल मिश्रा,जय किशन यादव, शिवा यादव,वीरेंद्र यादव,आदर्श यादव,यूसुफ अब्दुल्ला समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Next Story
Share it