खुले नाले में गिरने से मासूम की मौत, परिजनों ने किया रोड जाम
BY Anonymous25 Nov 2021 1:12 PM GMT

X
Anonymous25 Nov 2021 1:12 PM GMT
मऊ -गुरुवार की सुबह एक डेढ़ साल का मासूम नाले में गिर गया। मासूम की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों में बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जो परिजनों को समझा-बुझाने का काम कर रही है।
जानकारी के अनुसार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास मोहल्ला सम्लित में सुबह कन्हैया का इकलौता डेढ़ वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक जल निकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा बनाए गए नाले में गिर गया।
नाले में गिरने से बाद मासूम की रोने की आवाज सुनकर गुजर रहे लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला। उन्होंने तत्काल दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Next Story