Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसडीएम ने डेढ़ करोड़ की सार्वजनिक जमीन से अतिक्रणकारियों को किया बेदखल, ढहाया अवैध कब्जा

एसडीएम ने डेढ़ करोड़ की सार्वजनिक जमीन से अतिक्रणकारियों को किया बेदखल, ढहाया अवैध कब्जा
X


खबर जनपद चंदौली के चकिया नगर से है। जहां एक बार फिर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। सुबह ही एसडीएम नहर पंचायत और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चकिया नगर में कई जगहों पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को बुल्डोजर चलवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।

बता दें कि इन सार्वजनिक जमीनों को कब्जा मुक्त कर व्यवसाय एवं रोजगार को बढावा देने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण कराया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने मीडिया कर्मियों से बताया कि इस जमीन पर लगभग चार साल से लोग अवैध कब्जा जमाए हुए थे। आज सुबह चकिया नगर पंचायत और पुलिस बल की टीम के साथ सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा जमाए लोगों को बेदखल करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया। इस जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। अब इस स्थल का उपयोग दुकानों के निर्माण के लिए किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यवसाय के अवसर प्राप्त होंगे।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Next Story
Share it