Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरियाणा से बिहार जा रही अवैध शराब की खेप रोहनिया में पकड़ी गयी पुलिस ने तीन शराब तस्कर को भेजा जेल

हरियाणा से बिहार जा रही अवैध शराब की खेप रोहनिया में पकड़ी गयी पुलिस ने तीन शराब तस्कर को भेजा जेल
X

वाराणसी में हरियाणा से बिहार ले जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ने में सफलता पाई है,पुलिस ने दो वाहन से हरियाणा मार्का की पाँच सौ चौवालीस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है

रोहनिया/-जिले में हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए ले जा रही अवैध शराब की खेप रोहनियां पुलिस ने पकड़ा है।शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है।रोहनिया पुलिस ने ट्रक व डीसीएम गाड़ी से हरियाणा में निर्मित 544 पेटी शराब बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।बृहस्पतिवार को रोहनिया थाने में उक्त प्रकरण का अनावरण किया गया।एसपी देहात के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी चौकी प्रभारी अखरी,वरिष्ठ उप निरीक्षक जमालुद्दीन खान पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रक व एक डीसीएम गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर हरियाणा से बिहार बेचने के लिए ले जायी जा रही है.गाड़ी कुछ देर पहले राजातालाब से निकली है,इसके बाद पुलिस टीम ने घेरकर हरिहरपुर मोड़ तथा आर्यन इंटर नेशनल कालेज अखरी से दोनो वाहनों को पकड़ लिया गया।वाहनों की तलाशी ली गयी तो कुल 544 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम बहादुर सिंह एड़ियां खेरी थाना मावली जनपद उदयपुर राजस्थान 42 वर्ष,रविन्द्र 26 व नीरज 31 मदिंवा थाना बहु जनपद रोहतक हरियाणा बताया।थाना रोहनियां पुलिस द्वारा उक्त दोनों वाहनो को एमवी एक्ट में सीज करते हुए तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया।गिरप्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा,सीओ आबकारी विभाग विष्णु प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी अखरी सन्तोष तिवारी,आरक्षी अखिलानंद पटेल,संजय प्रजापति,गौतम इत्यादि लोग रहे।

Next Story
Share it