Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महानवमी पर रामनवमी की बधाई! अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने कसा तंज

महानवमी पर रामनवमी की बधाई! अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने कसा तंज
X


आज रामनवमी है या महानवमी? आप सोच रहे हैं कि हम यह सवाल क्यों पूछ रहे हैं, लेकिन ट्विटर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के एक ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, इन दोनों नेताओं ने आज महानवमी पर लोगों को रामनवमी की बधाई दे दी. हालांकि दोनों ने अपना ट्वीट हटा लिया है.

दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ट्वीट करके कहा, 'आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!'. अखिलेश ने जैसे ही ट्वीट किया वैसे ही लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद अखिलेश ने ट्वीट को हटाकर नया ट्वीट किया- 'आपको और आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं!'..

अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी उत्तर प्रदेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी यूपी के हैंडल से ट्वीट किया गया- 'जिस अखिलेश यादव को यह तक नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वो 'राम' और 'परशुराम' की बात करते हैं... जनता को मत पहनाइए 'टोपी', वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है...'


बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, 'रामनवमी का पर्व चैत्र मास में मनाया जाता है, शारदीय नवरात्रों में महानवमी होती है, जो मां दुर्गा की आराधना का दिन है इसके बाद दशहरा, यानी जिस दिन भगवान राम रावण का वध करते हैं, आता है, यही होता है जब कार सेवकों पर गोली चलाने वाले, चुनाव आते ही हिंदू बनने का ढोंग करने लगते हैं.'

Next Story
Share it