Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डम्पर की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत परिजनों ने शव सड़क पर रख किया हंगामा

डम्पर की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत परिजनों ने शव सड़क पर रख किया हंगामा
X

एक लाख नकद सहायता तथा सफाईकर्मी की नौकरी मिलने पर शांत हुए परिजन



वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

रोहनिया/-स्थानीयथाना क्षेत्र अंतर्गत बछांव में शनिवार की सुबह डम्फर के चपेट में आने से पाँचवी के छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी।हादसा तब हुआ जब प्रीति सड़क क्रास कर रही थी छात्रा को तेज़ रफ़्तार कूड़ा लदे डम्फर ने कुचल भागने लगा ग्रामीणों ने दौड़ा कर चालक को पकड़ पिटाई करने लगे।फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी मृतका के परिजन मुआवज़े की मांग के साथ सड़क पर शव रखकर बैठ कर हंगामा करने लगे थे काफी प्रयास के बाद भी लोग शांत नही हुए हैं और रास्ता बंद कर दिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार बछांव निवासी स्वर्गीय सोहन की 13 वर्षीय छात्रा प्रीति घर से स्कूल के लिए निकली थी और करसड़ा गाँव के समीप सड़क क्रास कर रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तभी तेज़ रफ़्तार कूड़ा लदा डम्फर उसे रौंदते हुआ वहां से फरार हो गया लोगो ने पीछा कर आगे से उसे पकड़कर घटना स्थल लाये।प्रीति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो वो रोते विलखते घटना स्थल पहुँचे।घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेने का प्रयास किया तो परिजनों ने शव को सड़क से नहीं उठाने दिया।परिजन मुआवज़े की मांग के साथ सड़क पर जाम लगाकर बैठे रहे।वहीं सूचना के बाद भारी पुलिस फ़ोर्स और आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे और वार्तालाप का प्रयास किये लेकिन बात नही बनी परिजन मुआवजे की माँग पर अड़े रहे।नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जब एक लाख रुपये नकद सहायत तथा सफाईकर्मी की नौकरी का लिखित बयान दिया गया तब जाकर परिजन शांत हुए पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Next Story
Share it