Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीडीडीयु जंक्शन पर ई - टिकट साफ्टवेयर बेचने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, वाराणसी व छपरा के दो सरगना गिरफ्तार...

पीडीडीयु जंक्शन पर ई - टिकट साफ्टवेयर बेचने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, वाराणसी व छपरा के दो सरगना गिरफ्तार...
X

खबर जनपद चंदौली के पीडीडीयु जंक्शन से है जहां सुरक्षा टीम द्वारा एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। टीम ने ई - टिकट साफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह के दो सरगना को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से आईआर सीटीसी के 222 फर्जी यूजर एकाउंट, 606 अवैध ई टिकट जिसकी कीमत 11 लाख 99 हजार सात सौ तेरह रुपए बताई जा रही है बरामद हुई। आरपीएफ टीम ने इनके पास से अवैध साफ्टवेयर, बूस्टर, एक्सटेंशन, वीपीएस, आईपी जब्त कर ली है।

विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व काली महाल से कुछ दलाल अवैध टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए थे उनकी निशानदेही पर यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

आरपीएफ टीम ने इनकी निशान देही पर सारण ( छपरा) निवासी विजय उर्फ शिवा और वाराणसी के विकास सिंह को अवैध सुपर पैनल साफ्टवेयर का क्रय विक्रय एवं उसके माध्यम से तत्काल टिकट निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया।

मामले के बाबत आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि अवैध टिकट बनाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। साफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करना बड़ी उपलब्धि है।

रिपोर्ट : ब्यूरो चंदौली


Next Story
Share it