Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल राज को गोली मारने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल राज को गोली मारने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
X

वाराणसी से अश्विनि कुमार चौहान

वाराणसी।गत सप्ताह बीते 13 जुलाई की रात्रि घौसाबाद इलाके में छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता राहुल राज को गोली मारने के मामले का सफल अनावरण करते हुए कैन्ट पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।एससी-एसटी एक्ट के मामले में प्रकाश में आये तीनों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त टैम्पो/आटो बरामद किया।पूर्व उपाध्यक्ष पर हुए हमले में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिये कई टीमों का गठन किया गया था।इसी क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक कैण्ट व क्राइम टीम कैण्ट ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मुखबिर की सहायता से घटना में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को चौकाघाट से पाण्डेयपुर जाने वाली रोड साइड के पास गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टैम्पो संख्या यूपी 65 ईटी 9767 बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में क्रमशः आजाद सोनकर पुत्र श्री राजेन्द्र सोनकर पता रोडवेज पानी टंकी, मलदहिया थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष,शनि कनौजिया पुत्र राज कुमार कनौजिया पता ढेलवरिया,चौकाघाट थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष व विमलेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र कल्लू पता लच्छीपुरा कालोनी,नदेसर थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष रहे।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से अभिमन्यु मांगलिक सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी,प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक टुन्नू सिंह चौकी प्रभारी नदेसर,कांस्टेबल रामानन्द यादव,अखिलेश कुमार गिरी व कांस्टेबल मनीष बघेल,कांस्टेबल सचिन मिश्रा क्राइम टीम थाना कैण्ट,कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह,रिका0 धर्मेन्द्र कुमार पटेल,रिका0 उमेश कुमार भारती थाना कैण्ट कमिश्नरेट रहे।

Next Story
Share it