Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चोरों ने लाखों के आभूषण सहित नकदी पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर कैद, जाँच में जुटी पुलिस

चोरों ने लाखों के आभूषण सहित नकदी पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर कैद, जाँच में जुटी पुलिस
X

वाराणसी से अश्विनि कुमार चैहान

सात वर्ष पूर्व भी इसी घर मे हुई थी चोरी चोरों ने नकदी पर किया था हाथ साफ

रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के बच्छाव पापुलर हॉस्पिटल के समीप लबे रोड बुनकर के घर पर बीती रात चोरों ने बोला धावा लाखो के आभूषण सहित नकदी पर किया हाथ साफ सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर साइकिल के साथ कैद जाँच में जुटी रोहनिया पुलिस।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्छाव गाँव निवासी लल्लू प्रसाद कुशवाहा सपरिवार बीती रात खाना खाकर नित्य के भाँति सवा ग्यारह बजे तक सभी लोग सोने चले गए उसके बाद सूनसान देख अज्ञात चोरों ने चाहरदीवारी फांदकर पुराने कमरे के छत से सीढ़ी के रास्ते घर मे उतरकर बक्सा लाकर सीढ़ी पर तोड़ते हुए उसमे से 15000 नकद,दो जोड़ी चाँदी का छागल,दो जोड़ी चाँदी का लरी,एक मंगलसूत्र 15 ग्राम,दो नथिया सोने का,चार बिछिया चाँदी का,एक लेडिस साईकिल सहित पैंट के जेब से 2170 रुपये पर हाथ साफ कर दिए।पीड़ित लल्लू ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चोर घर का दरवाजा जो अंदर से बन्द था उसे खोलते हुए भाग निकले दो बजे शौच के लिए जब मेरी पत्नी शारदा देवी उठी तो दरवाजा खुला और सामान बिखरा देख शोर-शराबा मचाने लगी आवाज सुन परिवार के सभी लोग ऊपर से नीचे आकर देखे और सन्न रहे गए घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल पीआरवी 112 व चौकी प्रभारी अखरी उमेश कुमार राय को दिया सूचना लगते ही पीआरवी 112 सहित चौकी प्रभारी अखरी मय पुलिस बल घटनास्थल पहुँच जाँच पड़ताल किये।चोरी करने के बाद चोर चोरी के लेडिस साईकिल सहित दक्षिण दिशा चुनार के तरफ भाग रहे थे पास में हिंदुस्तान आयरन स्टोर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर तीन चोर साईकिल सहित जा रहे है।पीड़ित द्वारा बताया गया कि लगभग लाखो का आभूषण व 17170 नकद गया है।ज्ञात हो की लल्लू प्रसाद कुशवाहा के यहाँ बीते अगस्त 2014 में भी चोरी हुई थी जिसमे भी 10000 नकद चोर ले गए थे।विदित हो कि मूल रूप से लल्लू प्रसाद कुशवाहा जनपद मिर्जापुर के कछवा निवासी है पचास वर्ष पूर्व बच्छाव में भूमि क्रय कर यहाँ मकान बनवाकर रह रहे थे।वही इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अखरी उमेश कुमार राय का कहना रहा कि चोरी की सूचना मिलने के बाद जाँच पड़ताल की गई है पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा।फोटो

Next Story
Share it