Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हाईकोर्ट ने राजेश कोरी हत्याकांड में तलब की तफ्तीश से जुड़ी प्रोग्रेस रिपोर्ट,सुनवाई कल,बढ़ सकती है मुश्किल

हाईकोर्ट ने राजेश कोरी हत्याकांड में तलब की तफ्तीश से जुड़ी प्रोग्रेस रिपोर्ट,सुनवाई कल,बढ़ सकती है मुश्किल
X

मृतक राजेश कोरी की मां ने पुलिस की तफ्तीश पर सवाल उठाते हुए दाखिल की है याचिका,तत्कालीन थानाध्यक्ष अरबिंद पांडेय समेत अन्य आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ चल रही तफ्तीश

सुलतानपुर/लखनऊ। करीब पौने दो माह पूर्व हुए बहुचर्चित राजेश कोरी हत्याकांड में हाईकोर्ट में सुनवाई कल, हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से विवेचना के विषय में तलब की है प्रोग्रेस रिपोर्ट, सूत्रों के मुताबिक अब तक हुई विवेचना की प्रगति के सम्बन्ध में कल पुलिस पेश करेगी रिपोर्ट, हाईकोर्ट की कोर्ट नंबर-9 में कल होगी सुनवाई, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को मिली है प्रकरण की तफ्तीश, मृतक राजेश कोरी की मां आशा देवी की याचिका पर कल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, आशा देवी ने अधिवक्ता ओम प्रकाश यादव के माध्यम से पुलिस की तफ्तीश पर सवाल उठाते हुए दाखिल की है याचिका, आरोपियों को प्रभावशाली पद पर होने व विभागीय मामला होने की वजह से उनके प्रभाव में तफ्तीश होने का जताया जा रहा अंदेशा, बीते चार जून को तत्कालीन थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय, उपनिरीक्षक संजय एवं पुलिसकर्मी बृजेश सिंह के खिलाफ हत्या एवं एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा, पुलिस कस्टडी में होने के दौरान जिम्मेदार अफसरों व पुलिस कर्मियों की वजह से राजेश कोरी की जान जाने का है आरोप, इतनी गंभीर घटना में केस दर्ज होने के कई दिन बाद भी अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही ना होने पर हाईकोर्ट ने लिया है संज्ञान, अभी तक किसी भी आरोपी की नही हो सकी है गिरफ्तारी, गिरफ्तारी न होने की वजह से ही मृतक की मां ने विवेचना पर उठाया है सवाल, हाईकोर्ट ने मामले में विवेचना से जुड़ी प्रोग्रेस रिपोर्ट की है तलब, हाईकोर्ट मामले में कल क्या लेती है अगला एक्शन,सभी की टिकी है निगाहें, हाईकोर्ट में हुई कार्रवाई से बढ़ सकती हैं आरोपी थानाध्यक्ष एवं सह आरोपी पुलिसकर्मियों की मुश्किलें।

Next Story
Share it