Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज नहीं कल मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस

आज नहीं कल मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस
X

चंदौली : स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 21 तारीख को मनाये जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन इस बार 22 जुलाई को किया जाएगा | मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी क्रम में खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है, जिसमें दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक किया जाता है|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया - इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिये हैं कि इस माह 21 जुलाई को बकरीद के उपलक्ष्य में अवकाश होने के कारण खुशहाल परिवार दिवस अगले कार्यदिवस यानि 22 जुलाई को सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आयोजित किया जाये ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एस के सिंह ने बताया - परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने और आयोजन में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सभी सुविधायें उपलब्ध करने के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं | खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया जाता है | पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) यानि उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं, दूसरे समूह में नव विवाहित दंपति और तीसरे समूह में तीन या उससे अधिक बच्चों वाले योग्य दंपति को शामिल किया गया है | इन समूहों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देना और उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी नि:शुल्क साधन उपलब्ध कराना है। इच्छुक महिलाओं के लिए समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। परिवार पूरा कर चुके योग्य दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन (नसबंदी) अपनाने की सुविधा उपलब्ध है।

रिपोर्ट : चंदौली ब्यूरो

Next Story
Share it