Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टीएमयू पॉली के यूपी, पंजाब, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल के 55 को जॉब

टीएमयू पॉली के यूपी, पंजाब, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल के 55 को जॉब
X

खास बातें

यूपी के छात्रों का हुआ सर्वाधिक चयन

कुलाधिपति, जीवीसी, वीसी ने दी बधाई

दो चरणों में हुई ऑनलाइन चयन प्रक्रिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं के लिए गुड न्यूज़ है। मैकेनिकल के 55 छात्रों को जॉब मिल गई है। ये स्टुडेंट्स यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। सर्वाधिक नौकरी पाने वालों में उत्तर प्रदेश के हैं। इन छात्रों की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए मेधा मापी गई। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह और एमजीबी श्री अक्षत जैन ने पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अमित शर्मा को बधाई देते हुए चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। ये स्टुडेंट्स रेवाड़ी, हरियाणा की लुकास टीवीएस से ऑफर लेटर मिलने के बाद ज्वाइन कर चुके हैं। यह कम्पनी ऑटो कॉम्पोनेन्ट- स्टार्टर मोटर, अल्टरनेटर, वाइपर मोटर, इग्नीशन डिवाइस, पंखे और ब्लोअर्स बनाती है।

चयनित होने वाले छात्रों में आशीष कुमार, अनस मियां, अमित कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, बिलाल अली, कौशल चौधरी, दिशांत कुमार, अभिषेक कुमार, मो. सलीम, ओमवीर सिंह, परमजीत सिंह मालवा, प्रवेंद्र कुमार, ऋषभ जैन, सैफ उर रहमान, शहरोज आलम, तुषार सिंह आदि शामिल हैं, जिनमें यूपी से 47, उत्तराखंड से 04 बिहार से 02, पंजाब और हिमालचल प्रदेश से 01-01 हैं। कंपनी के एचआर मैनेजर श्री संदीप ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए इन छात्र-छात्राओं का चयन किया। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तकनीकी ज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे गए। पॉलिटेक्निक प्राचार्य डॉ. अमित शर्मा ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा, लक्ष्य के प्रति जागरूकता सफलता प्राप्ति की सर्वोत्तम कुंजी है। छात्र अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज की शिक्षा पद्धति और टीचर्स को देते हैं। वे कहते हैं, आधुनिक लैब्स के बूते ही हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। चयन प्रक्रिया के दौरान टीपीओ श्री तुषार सक्सेना, मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सुनील कुमार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री हिरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Next Story
Share it