Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी ग्रामीण क्षेत्र में किया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन

बिलारी ग्रामीण क्षेत्र में किया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन
X


सभी जगह कुल 263 नागरिकों का हुआ टीकाकरण

बिलारी। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी अंतर्गत उप केंद्र जलालपुर के गांव बगरौआ में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिसमें कोविड-19 के टीके लगवाने के लिए ग्रामीणों में उत्सुकता नजर आई और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर 50 ग्रामीणों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह नजर आया। वैक्सीनेशन के लिए आरपी वर्मा चीफ फार्मेसिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम प्रधान राशन डीलर एवं ग्राम के सम्मानित नागरिकों से संपर्क कर टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए लोगों को मोटिवेट किया और 50 नागरिकों का टीकाकरण कराया टीम में एएनम नीरज रानी अंजू, आरपी वर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी पर चंचल सिंह आजाद ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा लोगों को समझा कर तथा टीके के फायदे बताकर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग 31 नागरिकों का कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया। इसके अलावा क्षेत्र के गांव हरोरा में तहसीलदार प्रभा सिंह ने लोगों को समझा कर वैक्सीनेशन कराया।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it