Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सवारी गाड़ियों के मनमाना किराया वसूली से यात्रियों से आये दिन होती है तू तू मयमय,रोडवेज बसे चलाने की किया मांग...

सवारी गाड़ियों के मनमाना किराया वसूली से यात्रियों से आये दिन होती है तू तू मयमय,रोडवेज बसे चलाने की किया मांग...
X


चंदौली : कमालपुर स्थानीय कस्बा से चलने वाली सवारी गाड़ीयो का किराया मनमाने प्राइबेट गाड़ी वालो के मांगने पर रोज होता है। बवाल सवारी गाड़ियोवाले,टैम्पो ,मैक्जिम ,जीप ,एवं अन्य सवारी ढोने वाले छोटे, छोटे वाहन, लाकडाउन तथा डीजल की बढ़ती कीमत का बहाना बना कर जनता से दिन दहाड़े. डाका डाल रहे है । सरकारी रोडवेज बस का जहाँ कमालपुर से सकलडीहा का किराया किराया 15रुपया है कमालपुर से मुगलसराय का किराया रूपया 30 है। वहीं इसके बिपरीत प्राइवेट सवारी गाड़ी वाले कमालपुर से सकलडीहा का किराया 30 रुपयेऔंर मुग़लसराय का 60 रुपए ले रहे है। जिससे यात्रियों और सवारी गाड़ी चालको में हर गाड़ी स्टैंडों पर गाली गलौच मार पीटा हो रहा है पुलिस प्रसाशन मुखदर्शक बनी हुई है।कमालपुर व्यापारमंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता का कहना है कि कुछ माह पहले स्थानीय कस्बा से सकलडीहा, मुगलसराय, एवं पड़ाव के लिए तीन, तीन रोडवेज़ बसे प्रसाशन द्वारा चलाई जाती थी।परन्त अब केवल सुबह एक बस ही चलती जिसे प्राईवेट वाहन दिनभर सवारियों को प्रताड़ित कर दून किराया वसूली करते है।

समय रहते जिल प्रशासन नही चेता हो कभी भी भारी घटना घट सकती है ।

इस दुर्व्यवस्था को स्थानीय विधायक,सांसद,उपजिलाधिकारी सकलडीहा, तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भी देख रहे है , और आखें बन्द किए हैं। क्षेत्र के बस स्टैंडो पर प्रतिदिन किराया को लेकर तुतु मम एवं मारामारी हुआ करता है। पुनः एक बार फिर क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय सांसद,विधायक से मांग की है कि दुर्व्यवस्थाओ को ध्यान में रखते हुए सरकारी रोडवेज बसो के संचालन पर ध्यान दें जिससे आम जनमानस सकुशल यात्रा कर सकें।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Next Story
Share it