Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली : मतगणना प्रक्रिया में धांधली का आरोप, धरने पर बैठी जिला पंचायत उम्मीदवार...

चंदौली : मतगणना प्रक्रिया में धांधली का आरोप, धरने पर बैठी जिला पंचायत उम्मीदवार...
X


जनपद चंदौली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बरहनी ब्लाक के सेक्टर नंबर तीन से जिला पंचायत सदस्य की बसपा समर्थित उम्मीदवार उषा देवी ने सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना प्रक्रिया में धाधली का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर समर्थकों संग धरने पर बैठ गई। आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित उम्मीदवार रीना त्रिपाठी से तकरीबन 170 मतों से चुनाव जीत चुकी हैं लेकिन उन्हें उनके प्राप्त मतों की जानकारी नहीं दी जा रही है। भाजपा उम्मीवार खुद को विजेता घोषित कर चुकी हैं। बताया कि सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं। गड़बड़ी हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बरहनी ब्लाक के सेक्टर नंबर तीन में जिला पंचायत सदस्य पद पर बसपा की उषा देवी और भाजपा की रीना त्रिपाठी के बीच कांटे का मुकाबला सोमवार कि सुबह जारी मतगणना के मध्य चलती रही। कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका निर्णय मुश्किल हो रहा था। इसी दरमियान बसपा प्रत्याशी उषा देवी ने मतगणना में लगे अधिकारियों पर प्राप्त मतों की जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि वह 170 मतों से चुनाव जीत चुकी हैं लेकिन उन्होंने जब आर ओ से इसकी जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट पहुंचिए वहीं जानकारी दी जाएगी। वह अपने समर्थकों संग कलेक्ट्रेट पहुंची तो उसी दौरान भाजपा समर्थित उम्मीदवार रीना त्रिपाठी द्वारा 116 मतों से चुनाव जीतने का दावा किया जाने लगा। उषा देवी और उनके समर्थकों का कहना है कि सत्ता पक्ष के दबाव में मतगणना प्रक्रिया में उलटफेर की योजना बनाई जा रही है। सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी गड़बड़ी कर रहे हैं।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Next Story
Share it