Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोरोना का कहर जारी, आज मिले 108 पाजिटीव केस

कोरोना का कहर जारी, आज मिले 108 पाजिटीव केस
X


चंदौली : खबर जनपद चंदौली से है जहां बुधवार को प्राप्त परिणाम में 108 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजटीव प्राप्त हुई है। इनमें से 2 बालक, 2 बालिका, 39 महिला व 65 पुरूष है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये है। इनमें से 02 स्वास्थ्य विभाग डाक्टर, 03 पुलिस विभाग, 02 रेलवे, 01 सिचाई विभाग, 04 बैंक आफ बरौदा, 01 स्टेट बैंक, 01 यू.बी.आई. बैंक, 01 ड्राईवर, 09 किसान, 16 गृहणी, 01 इण्डियन आयल कर्मी, 07 लेबर, 01 प्राईवेट जाॅब, 2 दुकानदार, 16 छात्र से संबंधित है। जनपद चन्दौली में ये बरहनी ब्लाक के 07, चहनिया ब्लाक के 22, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 05 व नगरी क्षेत्र के 08, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 16 व नगरी क्षेत्र के 06, धानापुर के 05, नौगढ़ के 01, नियामताबाद ब्लाक के 09, डी.डी.यू. नगर के 09, सकलडीहा ब्लाक के 10 व शहाबगंज ब्लाक के 10 है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1258 नमूने संग्रहित किये गए। आज 07 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है।

इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 5289 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 323 है। 4897 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 69 मृत्यु हो चुकी है।

Next Story
Share it