Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षिका पूनम मधुकर ने संभाला सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार

शिक्षिका पूनम मधुकर ने संभाला सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार
X


बिलारी। संभल जनपद के गांव बैरनी स्थित जूनियर हाई स्कूल की शिक्षिका का खण्ड शिक्षा अधिकारी के लिए चयन हो गया है और उन्हें बिलारी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जनपद संभल की मूल निवासी पूनम मधुकर गांव बैरनी स्थित जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। उन्हें शिक्षा विभाग में लगभग 6 वर्ष होने जा रहे हैं। उन्होंने अपने संघर्ष के चलते खण्ड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा समारोह पूर्वक खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया है और शिक्षा विभाग ने उन्हें बिलारी सहायिका खण्ड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। बीते सोमवार को उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण कर अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग में सेवा करना उनका बचपन का शौक रहा है और वह बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने सूक्ष्म जीव विज्ञान विषय से एमएससी की परीक्षा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से पास की है। उन्होंने समाज को संदेश दिया है कि लाइफ में सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, संघर्ष करके सफलता हासिल की जा सकती है।....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it