Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टीएमयू में अब बिकानो रेस्टोरेंट की ओपनिंग

टीएमयू में अब बिकानो रेस्टोरेंट की ओपनिंग
X


यूनिवर्सिटी में वातानुकूलित इस फैमिली रेस्टोरेंट में स्टुडेंट्स को मिलेंगे लजीज व्यंजन

खास बातें

कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने रिबन काटकर किया श्रीगणेश

एमजीबी श्री अक्षत जैन की भी रही गरिमामयी मौजूदगी

बिकानो जीएम श्री सुनील त्रिपाठी ने भी की शिरकत

कोविड की गाइडलाइन्स का सख्ती से हुआ पालन

कंपनी रेस्टोरेंट खोलने वाला टीएमयू मंडल का फर्स्ट विवि

बर्थडे पार्टी से लेकर होम डिलीवरी की भी सुविधा

हजारों-हजार छात्र-छात्राओं के लिए दिल बाग-बाग कर देने वाली खबर है, बिकानो ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में अपना फैमिली रेस्टोरेंट खोल दिया है। स्टुडेंट्स न केवल साउथ इंडियन, चाइनीज, नार्थ इंडियन, कॉन्टिनेंटल के लजीज व्यंजन का लुत्फ़ उठा सकेंगे, बल्कि पूर्ण वातानुकूलित इस रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी से लेकर होम डिलीवरी की भी सुविधा मुहैया होगी। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारम्भ किया। इस मौके पर एमजीबी श्री अक्षत जैन और बिकानो के जीएम श्री सुनील त्रिपाठी की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। इससे पूर्व रेस्टोरेंट के स्वामी श्री प्रदीप शर्मा और श्री विजय शर्मा ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह के दौरान कोविड की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग तो था, ही साथ ही सभी लोग मास्क लगाए थे। उल्लेखनीय है, कंपनी रेस्टोरेंट खोलने वाला टीएमयू मंडल का फर्स्ट विश्वविद्यालय है।

कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, छात्रों को बिकानो के सभी उत्पाद अब किफायती दर पर एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे। कुलाधिपति ने स्वीट का स्वाद चखा और जूस पिया जबकि एमजीबी ने सिर्फ जूस पिया। रेस्टोरेंट के स्वामी श्री प्रदीप शर्मा और श्री विजय शर्मा ने बताया, हमारा रेस्टोरेंट कैंपस के 3 किलोमीटर के दायरे के आर्डर की आपूर्ति भी करेगा। हमारा स्विगी और जोमैटो से भी अनुबंध है। उन्होंने भरोसा जताया, रेस्टोरेंट न केवल 24 घंटे स्वच्छ रहेगा, बल्कि सभी उत्पाद भी फ्रेश होंगे। श्री शर्मा बंधुओं ने बताया, छात्रों के लिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक उपलब्ध होगा। उद्घाटन समारोह में श्री अतरेक मित्तल, श्री पुष्पेंद्र शर्मा, श्री महेश कुमार, श्री अनिल गौड़, श्री राजीव पांडे, श्री योगेश शर्मा, श्री दीपक शर्मा, श्री कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it