Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन का आगाज

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन का आगाज
X

आज दिनांक 23 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का आगाज संत कबीर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनूप मिश्र ने छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020 का के विषय में शिक्षा नीति के अर्थ उद्देश्य को समझने के लिए प्रेरणा दी साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह शिक्षा नीति किस प्रकार राष्ट्रवादी विचारधारा की नींव रखने में सफलतम सिद्ध होगी| तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्वपूर्ण विषयों को बताते हुए छात्राओं को मातृभूमि के प्रति दृढ़ संकल्पित हो कार्य करने की प्रेरणा दी, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समान दायित्व के प्रमुख कार्यों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी शिक्षा दी|आगे के क्रम मे प्रकृति को माता - पिता की तरह जानने के लिए अवगत कराया।भारतीय अर्थशास्त्र को अपनाने तथा विदेशी अर्थशास्त्र के झलक को भारत में अनुत्तीर्ण बताया,क्योंकि कोरोना काल ने सबको भारत के दर्शन को देखने के लिए बाध्य किया तथा गांधी जी व मालवीय जी के महत्व को आज भी अपने जीवन में उतारने

विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकारिता जगत के श्री हरिकेश सिंह ने छात्राओं को पत्रकारिता का समाज पर पड़ने वाले प्रभावों की विस्तृत विवेचना की| साथ ही साथ उन्होंने छात्राओं के जिज्ञासाओं को भी शांत किया|सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वयं सेविका अंकिता द्वारा गायन की प्रस्तुति की गई, इसके उपरान्त स्वयं सेविका सुरभि कुमारी,सुप्रिया गुप्ता एवं अलका द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गयी। छात्र संघ व उपयुक्त प्रतिनिधि का चुनाव नामक नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन भी स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से नम्रता अभिलाषा सुरभि शीला मनीषा श्रद्धा सुप्रिया प्रीति इत्यादि रही गया। संचालन स्वयं सेविका अंकिता कुशवाहा अतिथियों का स्वागत दक्षता द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ किरण सिंह द्वारा किया गया |उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी के रुप में डॉक्टर सुरेखा जायसवाल डॉक्टर अभिलाषा जयसवाल,डॉ अर्चना गोस्वामी व डॉ अंकिता गुप्ता की सराहनीय उपस्थिति रही| तथा करीब 220 की संख्या में छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई

Next Story
Share it