Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चन्दौली : मातहतों संग बैठक कर आइजी जोन ने दिए आवश्यक निर्देश...थाना बबुरी का किया निरीक्षण...

चन्दौली : मातहतों संग बैठक कर आइजी जोन ने दिए आवश्यक निर्देश...थाना बबुरी का किया निरीक्षण...
X


जनपद चंदौली में मंगलवार को विजय सिंह मीणा अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी,परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में परेड की सलामी व निरीक्षण के उपरांत पुलिस लाइन के शस्त्रागार,स्टोर रूम,यूपी112,आरक्षी बैरक,भोजनालय,व्यायामशाला,परिवहन शाखा सहित विभिन्न कार्यालयों/शाखाओं (पत्र व्यवहार शाखा,आंकिक शाखा,अपराध शाखा,अभियोग शाखा,महिला प्रकोष्ठ,विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी,फील्ड यूनिट,जिला एवं नगर नियंत्रण कक्ष,स्थानीय अभिसूचना शाखा आदि) का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अभिलेखों एवं गाडिय़ों का रख-रखाव सही न होने सहित अपूर्ण होनें पर प्रभारी परिवहन शाखा, आंकिक शाखा व जन शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित को उक्त पायी गयी कमियों को अविलम्ब पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान आइजी जोन द्वारा अधिकारियों,थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें सभी को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, कार्यक्रमों व विभिन्न पर्वों/त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए तैयारी पूर्ण कर सकुशल सम्पन्न करानें हेतु दिशा-निर्देश दिये गये, पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु उच्च स्तर से जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए की जानें वाली समस्त कार्यवाही/तैयारियों को तय समय में पूर्ण करने/कराने, शस्त्रों का सत्यापन कराने, चिन्हित माफियाओं व अराजकतत्यों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक होलिका पर पुलिस बल नामित करते हुए उन्हें ब्रीफ करनें, किसी नई परम्परा को न प्रारम्भ करने देनें, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, निर्माण व तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, पूर्व के वर्षों में हुए विवाद/घटनाओं का अवलोकन त्यौहार रजिस्टर से करते हुए आवश्यक तैयारियों को करनें, क्षेत्रीय लोगों एवं डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करनें व लगातार सामंजस्य स्थापित रखने, सतर्क व सजग रहनें सहित अन्य निर्देश दिये गये। गश्त, पेट्रोलिंग आदि को बढ़ाने, थाने/चौकियों पर आनें वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को शालीनता के साथ सुनने तथा उसपर अविलम्ब आवश्यक विधिक कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये। आनलाइन प्राप्त हो रहे विभिन्न शिकायतों व प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण समयावधि में करनें, महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला कर्मी को उपस्थित रहने व आने वाली प्रत्येक महिला फरियादी की समस्या/प्रार्थना पत्र पर यथोचित कार्यवाही तत्काल कराने सहित सम्पूर्ण विवरण रजिस्टर के साथ ही कम्यूटर में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। जनता की सुविधा हेतु उ0प्र0पु0/सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टल/ऐप/नम्बरों आदि के प्रचार-प्रसार के साथ ही लोंगों को उससे जागरूक करनें के भी निर्देश दिये गये।

साथ ही आइजी जोन जनपद में शान्ति/कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु मिली विभिन्न चुनौतियों पर पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन करने सहित अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं पशु तस्करी, अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने, इस कार्य में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी करनें व बरामदगी पर चन्दौली पुलिस की सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी गयीं।

पुलिस महानिरीक्षक ने थाना बबुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा कार्यालय, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शौचालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक बबुरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक सदर,आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर,सकलडीहा,चकिया,नौगढ़, प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली व अन्य समस्त पुलिस विभाग चन्दौली के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Next Story
Share it