Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण रुचिकर बनाने को दिया प्रशिक्षण

परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण रुचिकर बनाने को दिया प्रशिक्षण
X

बिलारी। प्राथमिक शिक्षा के ब्लॉक संसाधन केंद्र में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका, प्रिंट रिच मैटेरियल एवं गणित के गणित के तौर पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक परीक्षा आरंभ हुआ। खंड शिक्षाधिकारी भुवन प्रकाश ने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक वातावरण रूचिकर बनाने के लिए कहानी चार्ट कविता और प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए जायें। गणित किट में उपलब्ध सामग्री का प्रयोग कैसे करें और कक्षा में बच्चों को कैसे रचनात्मक गतिविधियां कराई जाएं के बारे में एआरपी प्रवीन कुमार ने विस्तार से बताया। पूरे वर्ष की कार्य योजना विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी इसका माध्यम वीडियो, आॅडियो, स्लाइड होगा। तीस तीस अध्यापकों के दो बैचों में प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षक, शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण होना है। संदर्भ दाता प्रवीन कुमार, अशोक कुमार, मालती गौतम, कपिल कुमार त्यागी, मोहम्मद अफजाल के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया।....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it