बजट से साकार होगा, उत्तम प्रदेश का सपना- हरिनाथ भाई

भगवन्त यादव कुशीनगर संबाददाता
" गाँव, गरीब, महिला, किसान, युवा - वृद्ध और व्यापारी के हित को सर्वोच्च माननें वाला यह बजट, उत्तर प्रदेश को, 'उत्तम प्रदेश' बनानें की सकारात्मक पहल है। ऐसा परमपुज्य योगी आदित्यनाथ जी महराज जैसे मुख्यमंत्री से ही सम्भव है।"
यह विचार वरीष्ठ भाजपा नेता हरिनाथ भाई के हैं। गोरखपुर के पादरीबाजार मोहल्ले में स्थित अपनें आवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बजट की सराहना कर रहे थे।
भाई जी नें आगे बताया कि "बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित ही नहीं है, अपितु विकसित नये भारत का एक उदाहरण भी है। योगी सरकार की पेपरलेश बजट से राज्य की अर्थ ब्यवस्था से एख मिलियन डालर अर्थीय बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना जैसी विभीषिका, के सम्पूर्ण निदान और मेट्रो से हवाई सफर तक के नव निर्माण,के लिए अकूत बजट, निश्चय ही स्वर्णिम भारत की परिकल्पना का उदाहरण, उप्र०ही बनेगा