Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जुमलों का पुलिंदा है यह बजट: पवन पाण्डेय

जुमलों का पुलिंदा है यह बजट: पवन पाण्डेय
X


अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए बजट को जुमलो का पुलिंदा बताया है ।बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री श्री पांडे ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश की जनता को पिछले 4 वर्षों से निराशा ही हाथ लग रही है उसी क्रम में आज पेश किए गए बजट ने भी एक बार फिर प्रदेश की जनता को निराशा ही प्रदान की है। उन्होंने कहा कि बजट में न तो शिक्षा की कोई व्यवस्था है और ना ही रोजगार मुहैया कराने का कोई नीति। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जिस तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली हैं ऐसे में प्रदेश सरकार का इस ओर ध्यान ना दिया जाना यह सिद्ध करता है कि प्रदेश की जनता के लिए योगी सरकार के दिल में कोई जगह नहीं है। श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी घरों को उजाड़ कर विकास लाने के पूरी तरह से खिलाफ है ऐसे में अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन को मनमाने तौर से अधिग्रहित किया जाना बेहद गलत है ,यदि जमीन लेना ही है तो उन इलाकों का सर्किल रेट बढ़ाते हुए किसानों को उनके मनमाफिक मुआवजा प्रदान करें, यदि ऐसा नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी उन किसानों की लड़ाई लड़ेगी।

Next Story
Share it