Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > खुशहाल परिवार दिवस में आई महिलाओं को दी गई परिवार नियोजन संबंधी जानकारी
खुशहाल परिवार दिवस में आई महिलाओं को दी गई परिवार नियोजन संबंधी जानकारी
BY Anonymous22 Feb 2021 11:59 AM GMT

X
Anonymous22 Feb 2021 11:59 AM GMT
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं से लेकर विभिन्न समस्याओं एवं परिवार नियोजन की जानकारी हेतु श्रीमती प्रीति टंडन काउंसलर द्वारा परामर्श दिया गया जिसमें परिवार कल्याण परिवार नियोजन से संबंधित बास्केट ऑफ चॉइस कंडोम पीपीआईयूसीडी आईयूसीडी छाया अंतरा आदि परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी गई खुशाल परिवार दिवस के आयोजन में मुख्य रूप से डॉ जयश्री डॉ श्वेतांबरी प्रीति टंडन ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आज नीति दयाल आदि उपस्थित रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story