सपा ने बजट को बताया 'काम लेस और विकास लेस', दिया जीरो नंबर
BY Anonymous22 Feb 2021 8:30 AM GMT

X
Anonymous22 Feb 2021 8:30 AM GMT
लखनऊ. सपा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पेपरलेस के नाम पर सरकार ने "काम लेस" और "विकास लेस" बजट पेश किया है. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि महंगाई और मुद्रास्फीति की नज़र से देखें तो बजट की राशि पहले से कम है. महिलाओं, नौजवानों और छोटे उद्यमियों के लिए बजट में कुछ नहीं है. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि बजट को 10 में से जीरो नंबर देता हूं.
राम गोविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि टैबलेट पर बजट आया ही नहीं पहली बार सदन में हम लोगों ने बिना बजट की कॉपी के ही बजट सुना। उन्होंने कहा कि न टैबलेट में बजट था और न ही कॉपी हमें दी गयी.
Next Story