Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राम किसी राजनीतिक पार्टी के नही ,जन जन के है राम- प्रान्त प्रचारक

राम किसी राजनीतिक पार्टी के नही ,जन जन के है राम- प्रान्त प्रचारक
X

पिंडरा क्षेत्र से 42 लाख रुपये मन्दिर निर्माण के लिए मिले।

संवाददाता:- महेश पाण्डेय

वाराणसी/पिण्डरा।

श्री बलदेव पीजी कालेज बड़ागाँव व करखियाव स्थित एग्रो पार्क में रविवार राम मंदिर निर्माण के लिये आयोजित कार्यक्रम में 42 लाख रुपये एकत्र कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए सौपी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए, प्रान्त प्रचारक काशी रमेश ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हम सब के लिये गर्व का क्षण है। बड़े ही संघर्षों व कुर्बानी के बाद हम लोगो ने आज इस स्थिति में आये है। राम हमारी आस्था का प्रतीक है। राम का चरित्र अनुकरणीय है। राममंदिर के निर्माण के लिये हर व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे । आप सब घर घर जाकर लोगो से सहयोग ले और उन्हें इस पुण्य का भागीदार बनाये। क्योंकि राम किसी राजनीतिक पार्टी के नही है। बल्कि वे जन जन के है। और जब वो जन जन के है तो हर व्यक्ति की भागीदारी भी मंदिर निर्माण में होनी चाहिये। वही कार्यक्रम के अंत मे विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सभी क्षेत्र वसियो को मंदिर निर्माण में सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। कॉलेज के प्रबन्धक को बधाई दी कि उन्होंने पांच लाख ग्यारह हजार रुपये की सर्वाधिक समर्पण राशि प्रदान की है। कार्य्रकम के अंत मे विधायक डॉ अवधेश सिंह व पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल व कालेज के प्रबन्धक एसडी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से इक्कीस लाख रुपये का चेक प्रदान किया । कार्य्रकम में मुख्य रूप से पवन सिंह, डॉ जे पी दुबे , संदीप सिंह, शैलेश पांडेय, अतुल सिंह, बबलू मिश्र, अनुज सिंह, डॉ दीपक सिंह आलोक चौबे अतुल रावत रहे। वही करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में उद्यमियों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए मंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक डॉ अवधेश सिंह के प्रयास से तथा प्रान्त प्रचारक रमेश के उपस्थिति में 21 लाख रुपए का चेक सौपा गया। इस दौरान उद्यमी कमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संतोष जायसवाल, संजीव अग्रवाल, मनोज मध्येशिया, शुभम अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, रवि गुप्ता व शुभम गुप्ता समेत अनेक उद्यमी रहे।

Next Story
Share it