Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षाविद की पुण्यतिथि मनी।

शिक्षाविद की पुण्यतिथि मनी।
X

वाराणसी

संवाददाता:- महेश पाण्डेय

शिक्षाविद समाज के लिए आईना होते है


पिंडरा क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद, कवि और लगभग आधा दर्जन विद्यालयों की स्थापना करने वाले स्वर्गीय बाबू चंद्रमा सिंह के प्रेरणा से कैथौली बाबतपुर में स्थापित मां शारदा महिला महाविद्यालय में उनके 8 वी पुण्यतिथि पर रविवार को गोष्ठी हुई। । इस अवसर पर छात्राओं ने उनकी पुस्तक पीला बल्ब एक आदमी ,बाहो पर आकाश ,संगी ने नहाती है घड़ी के बाहर दिन, पहाड़ पर सूरज इतना लाल क्यों, पुस्तकों के कविताओं का पाठ किया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक श्रीमती राखी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बाबू चंद्रमा सिंह का जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए विशेष कार्य किये। आधा दर्जन बालिका व महिला कॉलेज की स्थापना की।उनका कहना था कि शिक्षा से ही समाज में विकास होगा एक बालिका शिक्षित होगी तो वह दो परिवारों को शिक्षित करेगी। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती भावना श्रीवास्तव ने कहा बाबू चंद्रमा सिंह का जीवन आदर्श था। हिंदी प्रवक्ता श्रीमती सुमन पाठक ने कहा की शिक्षाविद हमेशा अमर रहते उनकी कृतियां चिरकाल तक जीवित रहती है तथा समाज को प्रेरणा और मार्गदर्शन का कार्य करती है । धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजेंद्र नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । इस अवसर पर डॉ अनीता गुप्ता,डॉ कृष्ण कुमार यादव , डॉ चरण सिंह डॉ अशोक समेत अनेक शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थी।

Next Story
Share it