Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे कर्पूरी ठाकुर

समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे कर्पूरी ठाकुर
X

वाराणसी

संवाददाता:-महेश पाण्डेय


आज समाजवादी पार्टी वाराणसी के कैम्प कार्यालय भट्टी लोहता में कर्मठता, ईमानदारी, त्याग की मिसाल पेश कर पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े वंचितों के जीवन उत्थान के लिए अपने राजनीतिक जीवन को संघर्ष में झोंकने वाले महान नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी सादगी की मिसाल थे उन्होंने गरीबों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए आजीवन कार्य किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे लेकिन उनके पास न अपना एक गाड़ी और ना ही अपना एक मकान था। वे राजनीति में सादगी के मिसाल थे। वे राजनीति में सुचिता के पक्षधर थे।

इसके पश्चात आगामी 26 जनवरी को समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी तहसील स्तरीय ट्रैक्टर रैली की तैयारी के संदर्भ में बैठक किया गया। जिसमें तय किया गया कि सेवापुरी ब्लाक व आराजी लाइन ब्लॉक के लोग राजा तालाब तहसील पर, बड़ागांव, पिंडरा व हरहुआ ब्लॉक के लोग पिंडरा तहसील पर एवं काशी विद्यापीठ, चोलापुर व चिरईगांव ब्लॉक के लोग सदर तहसील पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री आनंद मौर्य, संतोष यादव बबलू एडवोकेट, राजेश यादव नत्थू, विवेक यादव, गोपाल यादव, उदल सिंह पटेल, दयाराम यादव, सुरेश पाल, नारायण पटेल, धर्मेंद्र कनौजिया, रवि यदुवंशी, पंकज मिश्रा, संतोष कुमार प्रजापति, सतीश यादव छोटू, जय श्री यादव व इश्तियाक भाई आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Next Story
Share it