Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सराहनीय कार्य : दरोगा ने तीन वर्षो से बिछड़े दम्पति को फिर से मिलवाया

सराहनीय कार्य : दरोगा ने तीन वर्षो से बिछड़े दम्पति को फिर से मिलवाया
X

वासुदेव यादव

अयोध्या। थाना तारुन जनपद अयोध्या की रहने वाली नीलम पत्नी मनोज पांडेय निवासी ग्राम बरांव थाना तारुन जनपद अयोध्या ने चौकी रामपुरभगन पर इस बात की प्रार्थना पत्र दिया कि साहब हमारे और पति मनोज पांडेय के बीच छोटी छोटी बात को लेकर पति-पत्नी आपस मे विवाद हो गया था। जिससे हम दम्पति दोनो तीन साल से अलग अलग रह रहे थे। हम दोनो के बीच कुल 4 बच्चे हैं।तीन लड़किया और एक लड़का है। पति पत्नी दोनों को चौकी प्रभारी रामपुरभगन उपनिरीक्षक रणजीत ने काफी देर तक समझा बुझाकर एक बार फिर से तीन वर्षों के बाद मिलवा दिया। मिठाई मंगवाकर एक दूसरे के हाथों खिलवाया। पति मनोज पांडेय पुत्र श्री राम निवासी बरांव थाना तारुन जनपद अयोध्या इतने खुश हुए कि चौकी प्रभारी रामपुरभगन रणजीत से बरबस ही बोल पड़े-

"साहब आपको हमारी भी उम्र लग जाये!"

मौके पर मौजूद लड़की नीलम पांडेय के पिता राम अचल पांडेय पुत्र राम सूरत पांडेय निवासी इमिलिया थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या भावुक होकर रो पडे और अयोध्या पुलिस के चौकी प्रभारी रामपुरभगन रणजीत को गले लगकर धन्यवाद कहा। दोनो को शुभकामनाएं देते हुए मौजूद आरक्षी पंकज , मो. अफसर व का. अमरेश ने जोड़े को बिदा किया। चौकी प्रभारी रणजीत यादव के इस कार्य की सराहना थानाध्यक्ष तारुन श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ल व क्षेत्राधिकारी बीकापुर श्री अजय कुमार ने भी किया। इलाके के सम्भ्रांत जनों व पत्रकारों ने भी इस कार्य की बहुत ही सराहना की और कहा कि दरोगा रणजीत यादव का हर काम काबिले तारीफ रहता है। भगवान उनको लम्बी उम्र व खूब तरक़्क़ी दे। जहां भी रहे ज़रूरत मन्दों के चेहरे पर सदा मुस्कान लाते रहे।

Next Story
Share it