Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली : एक लाख 10 हजार से अधिक अवैध टिकट व अन्य आरक्षण पत्रों सहित दो गिरफ्तार

चंदौली : एक लाख 10 हजार से अधिक अवैध टिकट व अन्य आरक्षण पत्रों सहित दो गिरफ्तार
X


रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

खबर जनपद चंदौली के पीडीडीयू नगर जंक्शन से है। जहाँ आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाने वाले दो लोगों को एक लाख 10 हजार 525 रुपये के अवैध टिकट, दो आरक्षित, दो स्लीपर, सादा आरक्षण मांग पत्र के साथ आरपीएफ ने जंक्शन से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी से अवैध टिकट बनाने वाले कारोबारियों में खलबली मच गई है। टिकट दलाल अवैध तरीके से टिकट बनवाकर यात्रियों को महंगे दामों पर बेचते हैं। ऐसे लोगों पर आरपीएफ का चाबुक चलने लगा है।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जंक्शन पर लगातार आरपीएफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के इसी क्रम में सोमवार की देर शाम बुकिंग काउंटर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को इधर उधर घूमते देख पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास से दो आरक्षित टिकट, दो स्लीपर, कुछ आरक्षण मांग पत्र, 515 रुपये नकदी व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद टिकटों का मूल्य तीन हजार 355 रुपये थे। वहीं अगले दिन रविवार की सुबह बुकिंग काउंटर पर पुनः चेकिंग अभियान में पुनः एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसके पास से सादा भरा हुआ आरक्षण मांग पत्र, नकदी सात हजार दो सौ रुपये, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल फोन कि जांच की गई तो 93 हजार 163 रुपये मूल्य के 69 तत्काल टिकट, 14 हजार आठ रुपये के सात अन्य टिकट मिले। पूछताछ में उसने बताया कि आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी पर वह ई टिकट बनाता है। जरूरतमंद लोगो को अधिक मूल्य लेकर टिकट बेचता है। पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि भदोही, रविदास नगर निवासी मनीष कुमार व जौनपुर, मड़ियाहूं निवासी सुजीत कुमार दोनों अवैध रूप से टिकट बनाते हैं।

Next Story
Share it