सुहेलदेव मूर्ति के पास विधायक निधि से बनेगा सुहेलदेव भवन व लगेगा ट्यूबवेल

वाराणसी
संवाददाता:-महेश पाण्डेय
स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने श्रावस्ती नरेश महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर वाराणसी उत्तरी विधानसभा अंतर्गत सारनाथ चौराहे पर प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री अनिल राजभर के साथ महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति के माल्यार्पण कर नमन किया व महाराजा सुहेलदेव के अनुयायियों को एक छोटी सी भेंट मानकर अपनी विधायक निधि से एक सुहेलदेव भवन व एक मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास भी किया और बुद्धा फाउंडेशन द्वारा स्थानीय जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया।
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने इस अवसर पर वाराणसी व अन्य क्षेत्रों से आये हुए राजभर बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने देशभक्ति का उदाहरण पेश करते हुए मोहम्मद गजनवी जैसे आक्रांताओं से दो-दो हाथ किये थे, वही आज कुछ लोग जो खुद को राजभरों के मसीहा कहते हैं। वही देश विरोधी कार्य करने वाले औवेशी जैसे लोगों से गठबंधन की बात कर के महाराजा सुहेलदेव के सम्मान व प्रतिष्ठा से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के सम्मान की रक्षा करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चाहे महाराजा सुहेलदेव के नाम से ट्रेन चलाना हो चाहे सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करना हो चाहे महाराजा साहब की कर्मभूमि चितौरा को भव्य पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने का काम किया है।