मकर संक्रांति पर बंटे कम्बल व खिचड़ी ,जले अलाव
BY Anonymous14 Jan 2021 3:09 PM GMT

X
Anonymous14 Jan 2021 3:09 PM GMT
संवाददाता:-महेश पाण्डेय
वाराणसी/पिंडरा।
मकर संक्रान्ति के त्योहार के उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने कंबल और खिचड़ी के साथ सामान वितरण किया गया। ओदार में दर्ज़नो असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान समाजसेवी त्रिलोकी नाथ पाठक, विपिन पाठक, विवेक पाठक, विकास सिंह विक्की व शिवचंद कुमार उपस्थित रहे। वही फूलपुर में जनसहभागिता सेवा समिति द्वारा बच्चो को पतंग और खिचड़ी का वितरण किया गया। वही सिंधोरा बाजार में समाजसेवी पवन सिंह ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सिंधोरा बाजार के प्रमुख स्थान जैसे एसबीआई, इंडियन बैंक, सोसाइटी, रामलीला मैदान व गरीब बस्तियों में अलाव जलाया गया।
Next Story