Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किसानों की आय दोगुनी करेगी जर्मनी की बायर कंपनी

किसानों की आय दोगुनी करेगी जर्मनी की बायर कंपनी
X


खबर यूपी के जनपद चंदौली से है। जहां अब चन्दौली जनपद के किसानों द्वारा की गई फसलों व तकनीक से हुई खेती का प्रयोग जर्मनी में किया जाएगा।जिसको देखते हुए जर्मनी के एक कंपनी के मालिक साईमन थोरेट ने लक्ष्मणगढ़ के किसानों से गुरुवार को रूबरू हुए। जनपद में तकनीक द्वारा की गई टमाटर, चिल्ली मिर्च, व विन्स गोभी आदि के खेती का जायजा लिया। साथ उन्होंने खेती की बारीकियों को देखकर किसानों का हौसला बढ़ाया। गांव में आयोजित बेटर लाइफ फारमिंग के जरिए किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। लक्ष्मणगढ गांव मे कार्तिक सिंह उर्फ सोनू सिंह ने किसान राहुल मिश्रा व जयन्त सिंह के प्रतिनिधित्व मे तकनीकी ढंग से खेती कर क्षेत्र के किसानों लिए कीर्तिमान हासिल कर लिया। जिसकी सूचना जर्मनी के कंपनी बायर के कार्यकर्ता अजीत सिंह को हुई। उन्होंने ने बायर कम्पनी के मालिक साईमन थोरेट को यहा के किसानों से मिलने को कहा। इस मौके पर जयंत सिंह, राहुल मिश्रा, सोनू सिंह, आनंद साही, अजीत सिंह चहल पीयुष सिंह, प्रिंस सिंह तूफानी यादव, अजीत सिंह रघुवंशी, प्रमोद यादव, सोनू उपस्थित रहे।

रंधा सिंह चंदौली

Next Story
Share it